New gadgets-Old gadgets Hindi mein pdf 2024

New gadgets-Old gadgets Hindi mein pdf 2024 की कई सारी सामग्री का लिस्ट इस आर्टिकल के जरिये मुफ्त में पाए |

आज के दिन में बढ़ते जाते आविष्कार के बजह से मार्किट में बहुत ही सारे नए गैजेट का आगमन हो रहा है और पुराने गैजेट को लोग छोड़ रहे है | देखिये इसका मतलब हमें पुराने गैजेट को छोड़ देना या भूलना भी नहीं चाहिए क्यूंकि शरुआत तो पुराने से ही हुई होती है |

इस आर्टिकल में वोह कौनसे पुराने और नए गैजेट है जिसके बारे में पूरा जानेंगे तो आखिर तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े |

नए गैजेट्स के मुकाबले में पुराने गैजेट्स कितने काम लायक है, क्या अभी भी वोह छोड़े नहीं जा रहे है इसका क्या कारन है वोह भी इसमें जानेंगे |

New gadgets और Old gadgets में क्या खूबीया है |

क्या नए गैजेट के आ जाने से पुराने की जरुरत पूरी हो गई है इसका जवाब है नहीं क्यूंकि आज भी कुछ ऐसे गैजेट मौजूद है जिसकी जरुरत आज भी है अगर एक कॉम्पीटिशन के रूप में न देखे तो |

अगर आप उसका business ही कर रहे है और आप अपने सामने वाले को मात देना चाहते हो वोह भी ज्यादा प्रोडक्शन के जरिये तब आपको उसी गैजेट की जरुरत ज्यादा होती है |

नए और पुराने गैजेट्स में क्या अंतर होता है और क्या खूबी होती है वोह सब देखते है कुछ उदहारण के जरिये |

READ NOW  Artificial Intelligence क्या है Hindi pdf 2023

पापड़ बनाने का तरीका

New-gadgets-Old-gadgets-Hindi-mein-pdf
New-gadgets-Old-gadgets-Hindi-mein-pdf

एक उदहारण के रूप में देखे तो पापड़ को बनाने के लिए कई सारी अलग अलग मशीन मार्किट में उपलब्ध है जो एक इलेक्ट्रिक उपकरण के रूप में शामिल है |

इसमें पापड़ के सारे रो मटेरियल को इक्कठा करके एक मशीन में डाल दिया जाता है जिससे वोह एक सारा आंटा बुनके मिक्सिंग फोर्मेट में तब्दील हो जाता है फिर उसे दुसरे इलेक्ट्रिक मशीन में पापड़ की प्रोसेस के लिए डाला जाता है और कुछ ही मिनीटो में पापड़ बनके तैयार हो जाता है |

आजकल कई सारी कंपनी इसीतरह से अपना प्रोडक्ट रेडी करके मार्किट में कम दाम में बेच रहे है क्यूंकि उनकी लागत मशीन के जरिये कम आ रही होती है और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होती है और वोह ज्यादा से ज्यादा मार्किट में अपना प्रोडक्ट बेच रहे होते है |

लेकिन फिर भी कुछ कम्पनी आज भी अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बिगाड़े बिना ही हाथ से बनाई हुई प्रोडक्ट को ही बेच रहे है और वोह भी एक अच्छे दाम पर | इससे टेस्ट में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन और भी बढ़िया बन जाता है और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा खाना पसंद भी करते है |

हरकोई ने कई सारे होटल में इसका अनुभव भी किया होगा की हाथ की बनावट से बना पापड़ और मशीन से बना हुआ में कितना टेस्ट में फर्क हो जाता है |

उसी तरह रोटी, गैस स्टोव और टी मशीन बनाने का मशीन जैसे में ऐसा ही फर्क दिखने को मिलता है |

New gadgets-Old gadgets innovation Pdf

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में कई सारे जो पहले के ज़माने में उपयोग किये जानेवाले पुराने गैजेट की pdf और जो आज के युग में उपयोग किये जानेवाले नये गैजेट की pdf बहुत सुन्दर फोर्मेट में दिखाय दी गई है जिसका उपयोग पढाई के तौर पर भी किया जा सकता है और स्कूल प्रोजेक्ट में भी काम में लिया जा सकता है |

READ NOW  Airxpress Riding Suitcase Hindi me New 2024

FAQ :

old gadgets vs new gadgets

Newgadgets-OldgadgetsinnovationPdf

इस ब्लॉग में पुराने गैजेट से उसका जो नए में बार बार रूपांतरण हुआ उसे इस pdf में दिखाया गया है |

old gadgets list

Newgadgets-Oldgadgets innovation Pdf

कई सारे पुराने गैजेट और उसके अतिरित जो नए आये वो दोनों इस pdf में देखे |

old gadgets from the ’80s

Newgadgets-Oldgadgets innovation Pdf

पुराने ज़माने के विंटेज गैजेट की सूचि

Leave a Comment