ब्लॉग से पैसे कमायें pdf

आजकल ब्लोगिंग का क्रेज सबसे ज्यादा चल रहा है ओर कई लोग इससे बहुत सारा पैसा बना चुके है ओर बना रहे भी है तो इस ब्लॉग में हम how to earn money -blogging से कैसे पैसे कमाए जाते है वोह देखेंगे |

सबसे पहले हमें कुछ बोना पड़ेगा तब जाके उगेगा ओर आखिर में फल मिलेगा ये बात ध्यान में रखे |

बोना : आर्टिकल अच्छे से लिखना सीखे |

उगेगा : जब एक के बाद एक आर्टिकल पोस्ट होगा तब जाके ट्राफिक आएगा |

फल : जब जाके साईट पर ट्राफिक बढेगा तब जाके google AdSense मिलेगा ओर आपके ब्लॉग पे ऐड दिखना शरु होगा ओर पैसा (फल ) मिलेगा |

देखा जाये तो कई सारे लोगो का एक ही सवाल है की हम तो कुछ जानते ही नहीं है की ब्लॉग कैसे लिखे किस टॉपिक के ऊपर लिखे ओर कितना बड़ा-छोटा लिखे | इस पुरे आर्टिकल को अच्छे से आखिर तक पढ़े ओर देखे ओर एक एक पॉइंट को समजे ताकि आप सफल हो सके |

टॉपिक के बारे में सोचते रहेंगे तो एक भी ब्लॉग नहीं बन पायेगा इसलिए google ट्रेंड्स, semrush, Ahrefs, MSN, yahoo जैसे साईट का उपयोग करे आपका काम आसान हो जायेगा |उसके आलावा keyword Everywhere गूगल से computer में जोड़ के रखो ये आपको सारी जानकारी सामने ही दिखाएगा |

तो आप बिलकुल घबराये नहीं हम आज इसे एकदम आसान तरीके से बनाना सिखायेंगे लेकिन इसे सिखने के बाद आप को रोज प्रेक्टिस ओर पोस्ट करना अति आवश्यक है |

देखिये ब्लॉग बनाने से पहले कुछ बातो का जानना बहुत ही जरुरी है की एक वेबसाइट ओर ब्लॉग दोनों एक नहीं होता है दोनों में अंतर होता है |

जबकि एक वेबसाइट और एक ब्लॉग कुछ समानताएँ साझा करते हैं, उनमें अलग-अलग अंतर भी होते हैं। यहाँ एक वेबसाइट और एक ब्लॉग के बीच मुख्य अंतर हैं:

वेबसाइट: वेबसाइटों में अक्सर एक पदानुक्रमित संरचना होती है जिसमें कई पृष्ठ विभिन्न श्रेणियों या अनुभागों में व्यवस्थित होते हैं। उनके पास आमतौर पर एक नेविगेशन मेनू होता है जो आगंतुकों को वेबसाइट के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने की अनुमति देता है, जैसे कि मुखपृष्ठ, पृष्ठ के बारे में, उत्पाद/सेवा पृष्ठ, संपर्क पृष्ठ, आदि।

ब्लॉग: ब्लॉग रिवर्स कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित होते हैं, जहां नवीनतम पोस्ट शीर्ष पर दिखाई देते हैं, उसके बाद पुराने पोस्ट दिखाई देते हैं। उनके पास अक्सर अतिरिक्त नेविगेशन सुविधाएँ होती हैं जैसे कि श्रेणियां, टैग और संग्रह जो पाठकों को आसानी से विशिष्ट विषयों तक पहुँचने या ब्लॉग के भीतर सामग्री खोजने में मदद करते हैं।

वैसे तो कई सारे लोगोने ब्लॉग कैसे बनाये के ऊपर कई सारे आर्टिकल पोस्ट किये हुए है लेकिन तय आपको करना होता है की किस आर्टिकल से मुझे ज्यादा समज में आ रहा है |

तो चलिए इसे एकदम आसान तरीके से समजने की कोशिश करते है |ओर ब्लॉग बनाकर पोस्ट करते है ओर रेंक करवाके गूगल AdSense भी प्राप्त करते है ओर पैसा कमाते है |

how to make blog कैसे आसानी से बनाये

सबसे पहले हमें ब्लॉग बनाने के लिए एक प्लेटफार्म (domain name)की आवश्यकता होती है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है | उसके लिए आपको मिनिमम 1 साल का किराया देना होता है ओर फिर उसे एक साल बाद रिन्यू करना होता है |

फिर उसी (domain-आपकी वेबसाइट का नाम ) पर आप अपने हिसाब से ब्लॉग (आर्टिकल ) लिख कर उसे इन्टरनेट पर पोस्ट कर सकते है |इसमें एक बात का ख्याल अवश्य रखे की आप जिस विषय में ब्लॉग बनाना या काम करना चाहते है उसी के अनुकूल ही वेबसाइट का नाम रखे |

देखिये ये सब कोई नहीं बतायेंगा अगर आप न्यूज़ की साईट बनाते है ओर ब्लॉग पोस्ट में आप फाइनेंस की बात करते है तो गूगल आपकी पोस्ट को लेके कन्फुज हो जायेगा ओर वोह तय नहीं कर पायेगा की इसे किस तरह रेंक किया जाये ओर फिर वोह आपका आर्टिकल किसीको भी नहीं दिखेगा |

READ NOW  Android system- क्या है Hindi में new 2023

ब्लॉग (आर्टिकल लिखने ) बनाने के लिए कुछ खास पॉइंट है जिसको आपको अच्छे से समजना है वो पॉइंट कुछ इस तरह है:

  • Blog (आर्टिकल लिखना )
  • Heading (बेहतरीन हैडिंग देना )
  • Images (फोटो लगाना )
  • Paragraph (परेग्राफ देना )
  • Conclusion (निष्कर्ष )
  • FAQ (लोगो द्रारा पूछे जाने वाले सवाल )
  • Posting (पोस्ट करना )
  • गूगल AdSense

Blog :

ब्लॉग का मतलब क्या होता है एक अच्छा ओर आसानी से समज में आये वैसा आर्टिकल लिखना | जैसे की कोई आप इश्तिहार पढ़ते है वोह कैसा एकदम छोटा होता है लेकिन कितना आसानी से हमें समजा जाता है |

Example के तौर पे देखे तो अगर आप किसी स्मार्ट watch पर लिख रहे है तो उसके सबसे पहले हैडिंग,सब हैडिंग बना लीजिये|

सबसे ज्यादा हैडिंग पॉवरफुल लिखे उसके लिए आप गूगल में सर्च करके देखे कौनसे हैडिंग कैसे लिखे हुए है उसमे थोडा बहुत चेंज करके H2 में लिख सकते है |H2 हैडिंग के लिए सबसे अहम् भूमिका भजता है |

सब हैडिंग में आप गूगल में देखे तो people ask लिखा होता है वोह क्या होता है की गूगल आपको बता रहा है की ये भी लोग खोज रहे है तो वोह भी आप H3 में लगा सकते है |

कोई भी टॉपिक अगर आप गूगल पर ढूंढे तो एक वर्ड लिखने के बाद एकबार keyboard मेसे space बार दबाये वोह आपको कई सारे और भी टॉपिक niche दिखायेगा |

जब आप WordPress पे आर्टिकल लिख रहे होते है तब ये rank math SEO के लिए महत्व रखता है ताकि आपका rank math का स्कोर भी बढ़ जाये |

दर्हसल ये क्या होता है की SEO (Search Engine optimize) जो लोग स्मार्ट watch के बारे में सर्च (खोज )कर रहे है उसका सीधा तालुकात SEO से होता है, इसलिए आपको focus keyboard इतना पॉवरफुल देना है की वोह green कलर का हो जाये ओर स्कोर भी 90 के आसपास हो जाये |

आपको ये स्कोर हो सके तो 85 से 100 ( green )तक लाना है इसके लिए पॉवरफुल keyword डालना है जो लोग सर्च कर रहे है, इससे गूगल आपका ब्लॉग पहले पृष्ठ पर डाल देंगा ओर लोग उसपर ज्यादा विजिट भी करेंगे ओर आपके ब्लॉग पर ट्राफिक भी बढेगा |

कोई एक टॉपिक को चुनकर उसपर एक अच्छा आर्टिकल लिखना है, हो सके तो खुद से ही जाँच करके लिखे भले ही छोटा आर्टिकल हो घबराये नहीं |एक लम्बा आर्टिकल लिखकर उसमे फालतू के वर्ड्स को डालकर google रेंक नहीं किया जाता है, अगर ये हो भी जाता है तो लोग (Visitors) उसपर लम्बे समय तक टिकना भी तो चाहिए नहीं तो Bounce Rate बढ़ने लगता है |

आर्टिकल आजकल copy – paste करके भी लिखना आसान हो गया है उसके लिए आपको Chat GPT का सहारा लेना पड़ेगा |

Chat GPT को आजकल बहुत सारे ब्लोगर यूज़ करने लगे है लेकिन ये बात अवश्य आप याद रखे की ये एप्लीकेशन को किसी इन्सान ने ही बनाया है नहि की भगवान ने | अगर इससे सभी सही रिजल्ट मिलने लगेगा तो राइटर की कोई जरुरत ही नहीं रहेगी ऐ मुमकिन नहीं है |

लोग समजते है की Chat GPT कैसे आर्टिकल को आसानी से लिख कर दे देता है दर्हसल ये क्या की ये एक ऐसा अल्गोरिधाम सिस्टम है जो आप ओर मेरे जैसे लोगो ने पहले लिखे हुए ब्लॉग के ऊपर से उसी टॉपिक के अनुरूप पोस्ट को copy करके कुछ अलग अंदाज में हमें पेश कर देता है |

ज्यादातर ये Chat GPT वही से ही पोस्ट को उठाता है जो गूगल के ऊपर ना के बराबर हो,वो किसी अलग ब्राउज़र के ऊपर से copy करता है | अगर आप भी लिखवाना चाहते है तो लिखवा सकते है, लेकिन ये शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं देती है|

Heading :

ये सबसे अहम् है, हैडिंग का मतलब टाइटल ये कैसा होना चाहिए क्या होना चाहिए अपने आर्टिकल के मुताबिक कैसा होना चाहिए |

आप कई बार गूगल के ऊपर कुछ न कुछ ढूंढते होगे ओर आपके सामने जो रिजल्ट आता है पहला दूसरा तीसरा चौथा एक के बाद एक ये हैडिंग ही तो है | जो शब्द ज्यादा बार सर्च किया गया हो वोह पहले नंबर होता है |

READ NOW  rose cookies रेसिपी हिंदी में जाने pdf 2023

उसीतरह हमें भी अपने आर्टिकल के मुताबिक हैडिंग लगाना है तब जाके ये रेंक करेगा |

हैडिंग में एक ओर बात में बताता हु की हो सके तो उसमे पोजिटिव सेंटेंस दिया जाये ओर कुछ नंबर या साल या new, जैसा वर्ड्स का उपयोग किया जाये इससे क्या होता है तो आपका हैडिंग बहुत ही दमदार बन जायेगा ओर आपका ब्लॉग रेंक भी करने लगेगा |

एकबार फिर से में बता रहा हु आपको की टॉपिक वही ढूंढे जिसकी लोग हमेशा हररोज तलाश करते है तब जाके आपका टाइम भी बचेगा ओर एक के बाद एक ब्लॉग अछे नंबर पे रेंक भी करने लगेगा |कोई फिजूल का ज्यादा वर्ड्स हमें आर्टिकल में नहीं डालना है |

भले ही आर्टिकल थोड़े ही वर्ड्स में बिठे लेकिन दमदार लगना चाहिए ताकि लोग ओर समय उस पर बिताये |

Images :

अगर आपको अपने आर्टिकल को सबसे अच्छा बनाना है तो उसपर इमेज बिना कोपी की हुई ओर खुदसे create की हुई हो जिसे देखकर आर्टिकल किस चीज के बारे में लिखा गया है वोह समज में आ जाना चाहिए वैसा लगाये |

इसके लिए हमें कुछ इश्तिहार से प्रेरणा लेनी चाहिए की कैसे उसने एक फोटो से ही पूरा काम समजा दिया होता है |

इमेज को आप अगर कही से भी उठाये तो उसमे canva, Corel draw, photoshop जैसे प्रोग्राम में ले जाके एडिटिंग करे ओर उसे आर्टिकल के हिसाब से सजाये फिर देखे कैसे आपका ब्लॉग रेंक नहीं करता है |

एक खास बात इमेज को 100 kb के अन्दर ही डालना है नहीतो साईट open होने में टाइम लगाएगी ओर विजिटर उसे छोड़कर दूसरी साईट पर चला जायेगा |इमेज को कॉम्प्रेस करके ही ब्लॉग में जोड़े |

एक ओर बात अगर आप कही से भी इमेज लेके लगा देते है तो इसमें क्या होता है की जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग को पढ़ रहा होता हो ओर इमेज को क्लीक करता है तो वो सीधा उसी साईट पे चला जायेगा जहा से आपने इमेज उठाया है तो उसमे नुकशान तो आपको ही होगा |

how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-
how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-

ऊपर की इमेज में आप देख सकते है की डायरेक्ट कोई इमेज अगर ली जाती है तो उसके निचे उसे फोटो credit देना होता है | जो दूसरा इमेज गिया है अगर वैसे आप एडिट करके बनाते है तो ये issue कभी भी नहीं आएगा |

इमेज को हो सके तो एडिट करके उसका नाम आपके आर्टिकल के अनुरूप ही रख दे ताकी उसका IP एड्रेस बदल जाये ओर इमेज आपका ही हो जाये |

ब्लॉग के सभी हैडिंग के हिसाब से हो सके उतना ज्यादा इमेज लगाना चाहिए |

Paragraph:

Paragraph भी बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है ब्लॉग को रेंक करवाने में | समज लीजिये की आपने जब पढाई की तब exam देते समय प्रश्न के answer को देते हुए कभी लम्बी ओर बड़ी लाइन में दिया है ?

how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-
how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-

जी नहीं, क्यूंकि एक बार आप ही सोचिये या लिखिए एक लम्बा ओर बड़ा जवाब बिना पेरेग्राफ का, आपको खुद को ये पढ़ना मजा नहीं आएगा जो आपका खुद का ही लिखा हुआ है फिर भी इसलिए पेरेग्राफ देना जरुरी है |

ओर गूगल भी इसे ज्यादा पसंद करता है वो देखता है की इसे कैसे अछे से सजाया हुआ है ओर वो उसे रेंक करवाता है |इसमें एक बात का ध्यान रखना की जैसे तैसे पेरेग्राफ हमें नहीं देना है कुछ मीनिंग के हिसाब से देना है ओर जो आप बताना चाहते है उसे शोर्ट पेरेग्राफ में जाताना है |

Conclusion (निष्कर्ष ) :

इसमें हमें पुरे ब्लॉग के सार को समजाना होता है की पूरा आर्टिकल क्या जताना चाहता है | सभी ब्लॉग पोस्ट में आखिर में Conclusion देने से आर्टिकल में जान आ जाएगी इसलिए इसे अवश्य लिखे

FAQ (लोगो द्रारा पूछे जाने वाले सवाल ) :

आप कोई भी चीज प्रोडक्ट या जानकारी गूगल पर जानते है तो आपके टॉपिक के अनुरूप जो सवाल People ask लिखा हुआ देखने को मिलेगा उसे FAQ कहा जाता है | वो सवाल को आपको अपने आर्टिकल में आपके आर्टिकल के अनुरूप डालना है FAQ by rank math को सेलेक्ट करके उसमे लिखना है ओर उसका answer भी देना है |

READ NOW  keywords everywhere कैसे काम करता है हिंदी में 2023

FAQ से आपका प्रश्न भी जो लोग खोज रहे है People ask उसमे शामिल हो जायेगा अगर आपका FAQ सही है तो |

Posting :

आप सोच रहे होंगे की आर्टिकल ख़त्म होने के बाद उसे पोस्ट ही करना होता है ये कैसा टॉपिक है |

इसमें सबसे अहम् बात ये है की पूरा आर्टिकल लिखने के बाद उसे 2 बार अछे से चेक करना है इसमें जल्दबाजी बिलकुल ही नहीं करनी है क्यूंकि एकबार पब्लिश हो गया तो फिर उसे सही करने में परेशानी हो जाएगी ऐसा नहीं है की सही नहीं हो सकता है हो सकता है |

पुरे आर्टिकल को हैडिंग, सब हैडिंग, इमेज, इंटरनल एक्सटर्नल लिंक, फ्यूचर इमेज, focus keyword, एडिट snippet में हैडिंग, Permalink, Description ये सब एकबार अवश्य चेक करना है भले ही कुछ मिनिट की देरी हो जाये |

वोह कहते है ना की your first impression is your last impression इसीलिए इसके पूरा चेक करने के बाद ही पोस्ट करे |

how to earn money- google AdSense से पैसे कैसे कमाए

ये तो बाद का प्रोसेस है लेकिन इससे पहले हमें आसान तरीके से बिना कोई घबराहट से एक अच्छा आर्टिकल लिखना है |

गूगल AdSense :

ये सब कार्य पूरा होने के बाद आपको ऐसे कई सारे आर्टिकल बनाकर रेगुलर पोस्ट करना है फिर जाके आपके सारे आर्टिकल के ऊपर अच्छा खासा ट्राफिक आना शरु हो जायेगा |

गूगल AdSense क्या है ? ये एक गूगल का ही advertisement कम्पनी है जो सभीका ऐड दिखाने का काम करती है |इसे publisher कहा जाता है जो ऐड दिखाने का पैसा लेकर फिर उसका कमीशन काटकर बाकि का हमें प्रदान करता है | या आप इसे बैंक भी कह सकते हो क्यूंकि इसीके जरिये ही हमें अपने ब्लॉग से (Doller ) पैसा मिलेगा |

ये AdSense हमें तब मिलेगा जब हमारी साईट पर रोज की ढेर सारी ट्राफिक होगी इसके लिए हमें रोज ढेर सारी पोस्ट भी डालनी होगी फिर जाके वो हमें एक पिन courier के थ्रू भेजेगा जो हमारा approval कहा जायेगा |

फिर आपको गूगल AdSense मिलेगा ओर आपके ब्लॉग पर ऐड दिखना शरु होगा ओर उसका आपको डोलर में पैसा मिलने लगेगा जो आपके अकाउंट में डायरेक्ट जमा होने लगेगा |

अगर आप साईट बना रहे है तो उसके पहले आप किस टॉपिक के ऊपर कितना (Doller ) पैसा कौनसी country से कितने Monthly page views के ऊपर हमें मिलेगा वोह गूगल AdSense/start में जाके देख लीजिये फिर अपना काम शरु कीजिये |

how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-
how-to-earn-money-blogging-se-Hindi-me-2023-

ये अमाउंट गूगल का तय किया हुआ है जो आपको एरिया ओर टॉपिक के हिसाब से प्रोवाइड करेगा |

Conclusion

ये ब्लॉग आप कैसे आसानी से लिखकर ओर अपना टाइम बचाकर कितना fast लिख सकते है इसके ऊपर बनाया गया है ओर कैसे ये रेंक करता है वोह भी इसमें सिखाया गया है ताकि आपको जल्द से जल्द google AdSense मिल जाये ओर आप अच्छाखासा पैसा भी जल्दी कम सके |इस ब्लॉग के रिलेटेड अगर कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो हमें comment करे हमें आपको मदद करके ख़ुशी मिलेगी |

FAQ-how to earn money ब्लॉग से कैसे कमायें 2023 pdf


पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?

वैसे कई सारे business है जैसे की छोटे से शरुआत करनी हो तो
नाश्ते का ठेला,
छोटा सा रेस्टोरेंट,लॉज,
क्लाउड किचेन जो घर से ही किया जाता है,
कोम्पुटर डिजाईन,
ऑनलाइन में सबसे बेहतरीन ब्लोगिंग, YouTube चैनल,
फ्रीलांस कॉपी राइटिंग या कंटेंट राइटिंग


गूगल से पैसा कैसे कमाए?

ब्लोगिंग करके पैसे कमाए
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाए
Google AdWords से पैसे कमाए
यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाए
Google AdMob से पैसे कमाए
Google pay से पैसे कमाए


बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

ब्लोगिंग
YouTube चेनल बनाके
फेसबुक से
एफिलियेट मार्केटिंग से
ब्रोकरिंग करके
insurance एजेंट बनकर
ट्यूशन करवाके
डिजाईन बनाकर के
महेंदी डिजाईन से
आर्ट वर्क से

how to earn money -blogging se Hindi me without investment

अगर आप सही में ब्लोगिंग से पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉग पोस्ट अछेसे लिखे ओर रेंक करवाए इन्टरनेट पर लाखो लोग बोल रहे है की आज से ही पैसा कमाना शरु हो जायेगा ये सब फिजूल की बाते है |
हररोज अच्छा सा आर्टिकल लिखो SEO को अछे से समजो ओर पोस्ट करो फिर 4-5 घंटे के बाद देखो की आपका ब्लॉग गूगल पे रेंक कर रहा है ही नहीं फिर वैसे ही एक के बाद एक आर्टिकल डालते जाओ तब जाके आपको AdSense का approval मिलेगा |

Leave a Comment