क्या आप भी blog बनाना चाहते है ? 2023

आजकल ब्लोगिंग का समय अच्छा चल रहा है | क्या आप भी blog बनाना चाहते है, blogging कैसे करते है कैसे नया blog बनाया जाता है किस टूल्स का उपयोग किया जाता है,domain कैसे पसंद किया जाता है वोह सब अच्छे से जानना जरुरी है | ये थोडा मुश्किल टास्क है लेकिन नामुंकिन नहीं है इसमें सब्र होगा तो सफलता अवश्य मिलेगी |

इस ब्लॉग को पढने में आपको शायद बोरिंग भी लगे लेकिन मेरा इसके पीछे जो समजाने का ध्येय है वो आपको ब्लॉग के बारेमे खरी सच्चाई ओर आने वाली कठिनाई से वाकेफ करना है | ताकि आप आज शरु करके कल बंद ना करके अपने मकसद में कामयाब हो ओर एक दिन आपका ब्लॉग और लोगो को काम में आ सके |

वैसे तो blog बनाना सीखे पर बहुत सारे blog हिंदी भाषा में उपलब्द है ओर सब ब्लॉगर अच्छे से सिखा भी रहे है फिर भी कुछ ऐसा टोपिक,उपाय जो रह जाता है वोह इस आर्टिकल में हम सीखेंगे |

इस blog में आपको word press कैसे इनस्टॉल करना है plugin, Thames कैसे install करना है वोह सब नहीं सिखाया जा रहा है बल्कि हम ये सब जानते हुए भी जो गलती करते है उसमे सुधार कैसे करे वो सीखना है | आजकल जितने भी ब्लॉगर ने सिखाया हुआ है उसमे उसने खुद के अनुभव से ओर किसी ओर जानकर से ही सिखा है ओर सभी को सिखाने की एक अच्छी कोशिश भी की है |

blog बनाने के लिए सबसे ज्यादा क्या आवश्यक है ?

ये blog बनाने का सबसे बड़ा कारण आपकी हिमत ओर काम करने का होंसला बढ़ाना है ओर वो खुद एकदिन आपके अन्दर से ही आएगा |

blog बनाना यानि की एक नया घर बनाना जैसा होता है इसमें थोड़ी अलग चीजो का मतलब उदाहारण के तोर पे किया हुआ है तो इसे अच्छे से समजने की कोशिश करे | जैसे कोई नया घर बनाने के लिए जमीन के प्लोट पर अच्छे से प्लान करके बनाया जाता है ओर उसमे भी उसका पाया बहुत ही मजबूत बनाना पड़ता है उसितरह blog बनाने में भी है |

credit-pixabay

घर बनाने के लिए हमें सबसे पहले इंट, रेती, सीमेंट, लोखंड जैसी चीजो की जरुरत होती है वैसे ही blog बनाने में हमें सबसे पहले एक अच्छा domain नाम (आपकी वेबसाइट का नाम ) फिर किस चीज, विषय के ऊपर आप लिखना चाहते है उसे समजना बहुत जरुरी है |

credit-pixabay

कई ब्लोगर का मानना है की domain (URL) ओर विषय में फर्क हो तो चलता है लेकिन मेरा मानना है 50 % तक चलता भी है किन्तु अगर वेबसाइट के नाम ओर विषय को आप सबसे ज्यादा महत्व दे तो आपका blog बहुत ही अच्छे से google को समजने में ओर रेंक करने में आसानी होगी ओर आपकी साईट ज्यादा जल्दी से आगे बढेगा |

एम्ब्रायडरी डिजाईन कोर्से फ्री में सीखे |

वेबसाइट (domain) का नाम कैसे पसंद करे ?

अगर आपका वेबसाइट नाम ओर आपका विषय (टॉपिक) दोनों का तालमेल अच्छे से मिलता है तो किसीको भी आपकी साईट पर आने में आसानी होती है | ओर उसे पूरी जानकारी आपके ब्लॉग से अच्छे से मिल सकती है |

वेबसाइट का (domain) नाम भले ही खरीदना पड़े आप उसे फ्री में न लेने के बजह उसे ख़रीदे ताकि बाद में आपको उसके लिए ज्यादा रकम न चुकानी पड़े | आपकी साईट में नाम के पीछे (.कॉम ) अगर आता है तो वो ज्यादा फायदेमंद होता है आप (.नेट),(.इन) जैसा भी ले सकते हो लेकिन डॉटकोम ज्यादा बेहतरीन है |

  • ज्यादा लम्बा नाम ना सोचे थोडा छोटा ओर यूनिक नाम सोचे ओर उसका अर्थ भी आसानी से समज में आये |
  • domain को खरीदने के लिए हमें एक अच्छे platform (blue host, hostinger) जैसा प्लेटफोर्म पसंद करना है |
  • आपको अपना मनपसंद विषय पहले अच्छे से तय करना है देखिये इसमें विषय तय करने में जल्दबाजी ना करे क्यूंकि domain name फिर बदला जा सकता नहीं है इसका ख्याल अवश्य रखे |
  • एक बात जो ज्यादा मायने रखती है की जो आपको आता है या जिसका आपको नॉलेज है वोह बनाने की अगर सोच रहे हो तो कई बार ऐसा होता है की लोगो को उसकी जरुरत ही नहीं हो या फिर थोड़ी बहुत हो भी सकती है |
  • topic को भले एक-दो दिन देना पड़े आप अच्छे से आपके topic या कोई अलग topic के बारे में अच्छे से जाँच करे फिर domain name को ख़रीदे |
  • पहले राजाशाही में जैसे युद्ध करने के लिए जाने से पहले एक सिपाही कैसे अच्छे से तालीम लेता है उसके शस्त्र सरंजाम को सही करता है वैसे ही आपको भी आपके विषय को अच्छे से चुनना है फिर अप्लाई करना है |
  • एक ओर उदाहरन के तौर पे देखे तो अलग अलग साईट का पृष्ठ पेज को जांचे उसके title को, हेडिंग को, विषय को उसने कैसे मेन्टेन किया है उसे देखे | पेज की design को कैसे development किया है वोह भी देखे ओर उसके अगेन्स्ट में आप क्या नया कर सकते है वो सोचे |

किसी एक ही topic (niche) पर शरुआत में बने रहिये |

हो सके तबतक बहुत बड़ा या एकदम छोटा niche पर काम ना करे मीडियम niche पे काम करे इसका कारन ये है की बड़े टॉपिक में आपको बहुत सारी मेहनत लगेगी ओर उसमे सभी टॉपिक को डीप में जाके बनाना पड़ेगा ओर छोटा टॉपिक में आपको लोगो को समजाना थोडा कठिन हो सकता है |

हेडिंग सबहेडिंग में H1,H2,H3 जैसा देना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि इससे ही आपका ब्लॉग रेंक करेगा |

बार बार topic change करने से आपको सही रिजल्ट नहीं मिलेगा | कम से कम एक महीने तक एक ही topic के बारे में अच्छे से जांचे ओर उसका पूरा अच्छे से एक रिपोर्ट रेडी करे ओर उसमे बाकि लोगो से क्या आपने अलग किया वो देखे फिर अच्छे से आर्टिकल तैयार करे | उसके बाद भी अगर सही रिजल्ट नहीं मिल रहा है या आप उसे सही से समजाना नहीं जानते है तो फिर आप नया टॉपिक (niche) चूज करे |

READ NOW  keywords everywhere कैसे काम करता है हिंदी में 2023

कभी आपने देखा ही होगा की आप गूगल पर सर्च कर रहे होते हे तब निचे उसमे आपके टॉपिक के अनुरूप कई सारे ऑप्शन्स दिखाय देंगे उससे आपको आपके विषय के बारे में क्या बनाना है वो अच्छे से पता चल सकता है ओर उसके अनुरूप कई सारे लिस्ट आपके सामने आ जायेंगे |

4 दिन आप क्रिकेट के बारे में काम करते है फिर उसे छोड़कर आप हेल्थ के बारे में लिखना शरु करते हो तो आपका काम थोडा बिगड़ेगा जरुर ओर थोडा काम भी धीमा हो सकता है क्यूंकि अब आपको दो विषय पर काम करना पड़ रहा है |

देखिये रिजल्ट आपको 1-2 महीने के बाद ही आना शरु होगा और google search console में आपको सबकुछ दिखाय भी देगा ओर उसमे सही गलत क्या हो रहा है या वो आप अच्छे से देख पोंओंगे |

वेबसाइट को सुरक्षित क्यों करना होता है ?

अगर आपका वेबसाइट सुरक्षित https नहीं है तो कोई भी उसे आसानी से हेक कर सकता है ओर आपको हानी पंहुचा सकता है | आपकी साईट का सभी डाटाबेस भी चुरा सकता है वो उसे किसी गलत काम में भी उपयोग कर सकता है |

इसलिए आपकी साईट को आपने जिससे होस्टिंग ख़रीदा है उस पर जाके SSL से सुरक्षित अवश्य करे ओर वायरस से भी सुरक्षित करे ताकि कोई वायरस आपकी साईट में ना घुस सके |

टॉपिक (Niche) को अच्छे से कैसे चुने |

मेरे हिसाब से जो आप गूगल पर ढूंढने जा रहे हो तो आपके सवाल के अनुरूप गूगल जो जवाब आपको निचे दे रहा है वो सबसे ज्यादा लोग सर्च कर रहे है ये बातको आप अच्छे से जान ले | तो यहाँ पे आपका ४०-५० % प्रोब्लम यही पे ही सोल्व हो जाता है |

niche को रेंक कराने के लिए एक ही शब्द के कई सारे अलग अंदाज होते है उसे आजमाए (EX: run-go-दौड़ना,दौड़, fast रनिंग, ट्रेवल-go to tour, ) जैसे शब्द इसमें मैंने (हिंदी इंग्लिश) मिक्स में लिखा है जो आप rank math में डाल कर भी देख सकते है |

इसमें देखिये अगर आप India के लिए काम कर रहे है तो उसका भी गूगल में अलग तरीका है ओर अगर आप India के बहार के बारे में ब्लॉग बनाना सोच रहे है तो उसके लिए आपको गूगल का लोकेशन सर्वर चेंज करना होता है |

एक उदहारण के तौर पे देखे तो हम किसी मोबाइल (apple 12 )के बारे में लिखना या दिखाना चाहते है तो सबसे पहले आप नोटपेड पे उसके सभी टॉपिक के बारे में अच्छे से लिखे जैसे की वो चीज आप खुद के लिए ही ले रहे हो |

आप जब गूगल में apple 12 मोबाइल लिखते है तो सबसे पहले आपके कई सारे सवाल के टॉपिक्स तो गूगल ही निचे दे रहा है जो आप खुद देख सकते हो ओर उसे नोट बना सकते हो जैसे की

  • apple 12 mini, pro, pro max,
  • apple 12 128 GB, 256 GB,
  • apple 12 कलर बोडी
  • apple 12 Rate In India, In your City
  • apple 12 ऑफर

अब इसमें थोडा ओर आगे बढ़ते है जैसे की apple 12 VS तो इसमें भी आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा जैसे की

  • apple 12 VS 13
  • apple 12 VS 12 mini
  • apple 12 VS 14, 13, 11 फ्यूचर

ऊपर दिए गए दोनों उदाहरण को आप देखे तो आपके लिए कई सारे अलग अलग टॉपिक जो आपके niche के लिए काम करने के लिए मिल जाते है |

देखिये यहाँ पे आपका काम पूरा नहीं हुआ है उसमे आपको अपनी खुद की एकत्रित की हुई जानकारी (अनुभव )भी पॉइंट के रूप में जोड़ना है तभी तो लोगो को समज में आएगा |

इसके अलावा लोग ओर क्या पूछ रहे है जो ऊपर दिए गए गूगल के रिजल्ट आपको दिखायेगा जिससे आपको ओर ज्यादा टॉपिक जोड़ने को मिल जाये |

आगे आपको उसके निचे दिए गए ४-५ साईट को ओपन करना है ओर उनमे से आपको कुछ टॉपिक को नोट करना है ओर उसने जो उस टॉपिक के बारे में बताया है उससे भी कुछ अलग आपको बताना है जो उन सारे ब्लॉग में मिस हुआ है |

niche के बारे में कई सारे ब्लोगर बताते है की फिर आप keyword रिसर्च में उसे जांचे की वोह कितना रेंक कर रहा है या कितना डिमांड में है फिर उसपर काम करे लेकिन मेरा मानना है की आप जिस टॉपिक (niche) के बारे में लोगो को बताना चाहते हो उसका रिजल्ट न देखकर उसे अच्छे से आप खूद ही बताये नहीं के उस आर्टिकल को बिच में ही छोड़ दे |

कई बार क्या होता है की जो जानकारी आपको पता है वोह शायद गूगल के पास ना भी हो, इसलिए आपको डरने की बजह keyword सर्च करके रिजल्ट के बारे में ना सोचकर उसे एक आर्टिकल के जरिये बताओ |

blog बनाने के लिए keyword किस तरह रिसर्च करे |

वैसे तो keyword ढूंढने के लिए बहुत सारी साईट से आप ढूंढ सकते है जैसे की google, yahoo, MSN, Opera जैसे साईट पर से ढूंढे |कोई एक ही साईट पर डिपेंड ना रहे हो सके तो अपने आप से ही keyword ढूंढने का प्रयत्न करे ताकि आपका काम करने का होसला ज्यादा बढेगा |

niche आपका पक्का करने के बाद keyword के लिए हमें बहुत सारे साईट में नहीं देखना है नही तो आप परेशान हो जाओगे ओर बाद में वो topic पर काम भी आप छोड़ देंगे |

एक बार रिसर्च करके आप उसपर काम करना शरु कर दीजिये तब रिजल्ट अपने आप दिखने लगेगा | कोई एक या दो साईट में ही कम से कम 2-4 महीने तक काम करे ताकि आपको एक अच्छा रिजल्ट मिल सके   

  • टॉपिक (niche) की लिस्ट बनाये
  • how to make
  • how you know
  • how to create
  • do you know
  • कंप्यूटर कोर्स
  • ट्रेवल
  • न्यूज़
  • एंटरटेनमेंट
  • फैशन
  • हेल्थ
  • सीखना,सिखाना
  • मोबाइल
  • प्रोडक्ट रिसर्च
  • हिस्ट्री
  • फेस्टिवल
  • कोई एक ही niche पर अड़े रहे
  • niche में थोडा डीप में जाये
  • niche में बाकि से अलग ढूंढे
  • people also ask में पूछे हुए प्रश्न एक अच्छा niche है
  • १०० % जानकारी दीजिये
  • खुद से ही अनुभव कीजिये
  • कॉपी वाला काम ना करे
  • सब टॉपिक के ऊपर ध्यान दे
  • जो सच है वही बताये
  • तस्वीर से समजाने की कोशिश करे
  • साईट के अनुरूप niche को सर्च करे
  • हैडिंग ओर सब हैडिंग पर ध्यान दे
  • हेडिंग ओर सबहेडिंग को H1,H2,H3 में टॉपिक के रूप में डाले
  • अगर दूसरा ब्लॉग उसके अनुरूप आपके पास है तो उस ब्लॉग के लिंक को जोड़े

क्या blog पर फोटो का डालना जरुरी है ?

जी बहुत ही जरुरी है वैसे तो फोटो आप कीसीभी साईट से रेडी में ले सकते हो लेकिन उसमे आप पर कॉपीराइट का केस हो सकता है | अगर आप google से मुफ्त में लेना चाहते हो तो उसमे आपको मुफ्त साईट भी मिल जाएगी नहीतो आप जिसमे से फोटो ले रहे हो उसे फोटो के निचे credit दे सकते हो |

READ NOW  Design Course -Embroidery डिजाईन फ्री में सीखे |New part- 2

आपके आर्टिकल को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आप खुद से ही खिंचा हुआ फोटो डाले अगर ये संभव नहीं है तो आप अपने हिसाब से जो आपका topic है उस हिसाब से canva में जाके उसमे ब्लॉग का टाइटल जोड़कर अलग तरीके से बना सकते हो | या फिर आप कोरेल ड्रा में या फोटोशोप में भी बना कर डाल सकते हो |

एक अच्छे आर्टिकल के लिए ब्लॉग पर एक अच्छा फोटो होना बहुत ही जरुरी है जो आपके आर्टिकल से मेच करता हो | कई ऐसा न हो की आप आर्टिकल लिख रहे हो क्रिकेट के ऊपर और फोटो आपने किसी टहलने की जगह का डाला हो |

क्या मुझे जो आता है उस विषय (topic) की लोगो को सही में जरुरत है ?

आजकल लोग जिसकी जरुरत नहीं है उसे ही ज्यादा follow up कर रहे होते है वो आपने भी देखा ही होगा |

उदाहरन के तोर पे देखे तो कई ऐसी विडियो, विडियो शोर्ट, जो Instagram,Facebook,YouTube,जैसे साईट पे देखते होते है और उसके followers मिलियन से भी ऊपर होते है |

जैसे की किसी लड़की के डांस का विडियो, कोई अभद्र भाषा के funny विडियो, कोई लड़की अपने हुस्न से बनाई हुई विडियो पर ट्राफिक ज्यादा मिला पाएंगे ओर उसके विरुद्ध में देखे तो किसी भगवान के मंदिर या फोटो या सुविचार या रोज के दिव्य दर्शन पर आपको कम Likes ओर followers दिखेंगे | ऐसा क्यों होता है उसका मतलब लोग नेगेटिव पर ज्यादा focus कर रहे है ओर पोजिटिव topic के ऊपर कम |

अब हमें तय ये करना है ही हमें किस topic को चुनना है ओर कई अरसो तक लोग हमारे blog को सबसे पहले पसंद करे | अरे भाई जवानी तो आज है कल तो बुढ़ापा आही जायेगा इसलिए कोई भी काम करो थोडा लम्बा सोचकर करो |

हमें अपने देश को दुर्गति की ओर नहीं लेके जाना है बल्कि एक अच्छे मुकाम पे जरुर ले जाना है इसलिए आप एक अच्छा ब्लोगर बनो ओर आपका वही blog कोई जरूरियात वाले इन्सान को काम में आये ऐसा करो ओर आप फोलोअप भी कोई अच्छे blog ओर ब्लोगर को ही करो वोह आपको बहुत कुछ सिखा देंगा |

अच्छे blog बनाने में कई सारी तकलीफ कठिनाईया आएगी लेकिन एक दिन वोह आपके लिए सोने का सूरज भी अवश्य लाएगी |

एक एक blog में बड़ी ही बारीकी से जाँच पड़ताल करे ओर उसे अच्छे से लिखे फिर एक-दो बार उसे खुद जांचे फिर उसे पोस्ट करे भले ही एक blog बनने में 2-4 दिन क्यों ना लग जाये |

देखो blog बनाने के लिए उसे सेटअप कैसे करना है उसके लिए आपको कई सारी blog बनाना सिखने की अच्छी साईट मिल जायेंगी वोह तो आप उसमे से सेटिंग करना सिख सकते है लेकिन उसमे बाद में काम तो आपको ही करना है इसलिए मैंने ऐ आर्टिकल आपके लिए मेरे लिए ओर कईसारे लोग के लिए बनाया है | में भी आपकी तरह रोज इसमें कईना कई सीखता हु कई सारे blog को देखता हु उसे पढता हु उसमे में कई सारी खामी ओर अच्छाई ढूंढ़ता हु फिर जाके अपने लिए काम करता हु |

जबतक हो सके आप खुद ही लिखना शरु करे उसे अच्छे से सजाये खुद ही फोटो create करे बहुत ही तकलीफ होगी आपको काम नहीं करने का भी विचार आएगा लेकिन एक दिन ऐसा भी आएगा की एक के बाद एक blog में आपका रिजल्ट भी अच्छा आने लगेगा |

सबसे अच्छा हेडिंग लिखना सबसे बड़ा और आकर्षित पॉइंट है तो उसकी आप सबसे पहले 8-10 हेडिंग की लिस्ट बनाये फिर एक के बाद एक को rank math के focus keyword में डालकर देखे अगर वोह green color दिखाता है तो सबसे अच्छा हेडिंग (title) वही है ओर अगर red color दिख रहा है तो समजे की उसे बदलना जरुरी है तो कोई और हेडिंग उसमे कॉपी करके डाले जो आपने लिस्ट बनाया है |

rank math में ऊपर कम से कम 50 के ऊपर आपके title का दिखना जरुरी है बाकि पॉइंट आप सब हेडिंग,फोटो,लिंक जोड़ना,अच्छा बॉक्स बनाना उसमे से मिलता जायेगा ओर प्रयास करके उसे 80-90 के दायरे में ले जाने का प्रयास करे |

rank math आपको इसतरह रिपोर्ट दिखायेगा जिससे आपको ओर भी कैसे अच्छा करना है वो पता चलेगा |

देखिये ट्राफिक के बारे में सोचना शरुआत से ही मत सोचने लगे पहले आप अच्छे से blog बनाना सीखे और कई सारे बनाये ओर टाइमसर पोस्ट करते रहे एकदिन विश्वास रखे जरुर ट्राफीक आएगा ओर आपको सफलता भी मिलेंगी |

google search console में आपकी साईट के URL को सबमिट करे WordPress से site index को search console से जोड़े फिर आपका साईट google लोगो को दिखाना शरु करेगा | वोह आपको 28 दीन में आपके साईट की ट्राफिक ओर क्लिक के बारे में mail भी करेगा जिससे आपको ओर मेहनत करने में मजा आएगा |

क्या आज पौधा आपने जमीन उगाने को डाला ओर वो कल से ही फल देने लगा ऐसा कभी भी हुआ है, जी नहीं तो वेसा ही इसमें भी है ये समजले | आज से शरुआत करेंगे तो 6 महीने या 1 साल में आप भी उस मुकाम पर पहुँच जायेगे |       

विषय (topic) को कैसे पसंद करे ओर कहा से ढूंढे ?

हमें विषय (topic) को एक नया blog साईट बनाने से पहले अच्छे से सोचकर तय करना है | मेरे हिसाब से आजकल जिस topic पर blog चल रहा है उस topic पर ज्यादा focus करे | ज्यादातर लोग उसी के बारे में ही देखते होते है |

ऐसा जरुरी नहीं है की कई सारे ब्लोगर उसपर काम कार रहे है तो हम कैसे उसमे सफल होंगे ऐसा सोचना बिलकुल ही गलत है कई बार आप ऐसा भी होता है की आपको उनसे अच्छा आता हो या उनसे अच्छा नॉलेज हो या आपको अच्छे से उसे रजुआत करना आता हो |

अगर आपके पास आपकी जानकारी जिसमे में है उसे आप अगर अच्छे से दिखा सकते है तो फिर उसीमें ही काम करे जो आपके सफलता के द्रार खोल देंगे |

एक बात जान लो की जो आपको पसंद है उसकी किसीको ज़रूरत ही नहीं है या थोड़े बहुत को है भी | इसमें हम क्या गलती कर देते है जल्दबाजी में वेबसाइट का नाम अलग रख देते है ओर उसमे विषय भी अलग बना देते है ऐसा भी नहीं है की वेबसाइट का नाम अलग हो ओर विषय अलग हो तो साईट रेंक नहीं करेगी, करेगी लेकिन इतना ज्यादा नहीं जितना आप सोच रहे थे |

इससे अच्छा है की 2-4 दिन अच्छे से सोचे एक रिपोर्ट फाइल रेडी करे उसको ऑनलाइन पहले अच्छे से जांचे जो आप करना चाहते है वो फिर domain ख़रीदे तो आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी | धीरज का फल हंमेशा अच्छा मिलता है |

READ NOW  ब्लॉग से पैसे कमायें pdf

महाभारत की एक पंक्ति है ,
साँस कह रही हे आंस से धीरज धरना सिख
मांगे बिना ही मोती मिले मांगे मिले ना भीख |

आपकी श्वास ही आपकी आशा को धीरज नहीं छोड़ने को कह रही है, मांगे बिना ही मोती मिलेंगा मांगने से नहीं मिलती है भीख

topic देखे तो बच्चो के topic जैसे उसे कैसे पढाए, कैसे नन्हे बच्चे की परवरिश करे, उसे कौनसे program टीवी या फोन पर दिखाए या देखने दे |

अगर आपको गेम खेलने के विषय में अच्छा ज्ञान है तो उस पर भी काम कर सकते है आजकल उसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है इसमें कौनसा computer लेना चाहिए उसमे क्या प्रोसेसर,रेम,graphics card ओर माउस कौनसी स्पीड का लेना है उसके बारे में बताये |

अगर हेल्थ का अच्छा नॉलेज है तो उस पर लिखे भी आप अच्छे से लिखकर आप हेल्थ के रिलेटेड अच्छे फोटो डालकर अच्छा आर्टिकल बना सकते है |

अगर आप को ट्रावेल का नॉलेज है या आप बहुत सारी जगह पर होक आये है तो आप उसपर blog लिख सकते हो YouTube Instagram में भी चेनल और पेज बना सकते हो |

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है तो आप blog बनाकर उसके बारे में सबकुछ बता सकते है ओर एक business पेज खुद का Facebook, Instagram, या p interest पर बना सकते हो ओर दोनों साइड से पैसा कमा सकते हो |   

लोगो को किस टॉपिक या विषय के बारे में जानना है कैसे पता करे ?

ये थोडा मुश्किल है लेकिन नामुंकिन नहीं है इसके लिए हमें सब साईट पर हररोज विजिट करनी होगी अलग अलग न्यूज़ देखती रहनी है Facebook Instagram में आ रहे नए add ओर पोस्ट को देखते रहना है YouTube में रोज क्या नया आ रहा है लोग क्या नया सिखा रहे है या दिखा रहे है वोह आपको देखते रहना है |

आपने जो टॉपिक (niche) पसंद किया है उसको आप खुद ही अच्छे से जांचे उसके बारे में खुद ही सबकुछ ढूंढे उसके फायदे, नुकशान, आसानी, परेशानी जैसा सब पॉइंट खुद ही आपके अनुभव से लिखे जो आपकी साईट के लिए महत्वपूर्ण होता है |

ऊपर इसमें हमने आपको गूगल में से कैसे बहुत सारे एक ही niche पर टॉपिक मिलता है वोह दिखाया है तो उससे आपको अच्छी जानकारी मिल सकती है |

google ट्रेंड्स में आपको रोज का नया update मिलेगा जिसमे कितने लोगो ने उसे search किया है वो भी दिखेगा | फिर उसपर आप अलग तरीके से अपने हिसाब से रिसर्च करेक आर्टिकल बना सकते है |

google, Opera, yahoo, MSN जैसे साईट साईट पर रोज नया topic ढूंढते रहो उसमे कई सारे आपको विषय topic मिल जायेगा केवल एक ही वेबसाइट पर डिपेंड ना रहो |

लोग जो जानना चाहते है उसके लिए आपको उस विषय में अनुभव होना जरुरी है ओर नहीं भी किन्तु प्रयास करने से ही अनुभव प्राप्त होंगा | तो प्रयत्न हमेशा जारी रखीये ओर आगे बढे |

वेबसाइट को सजाना कैसे है |

वोह कहते है ना की your first impression is your last impression

अगर आपने पहले से ही साईट को अच्छे से हेडिंग,थीम,कलर्स ओर आर्टिकल जैसा सबकुछ सही नहीं दिया है तो शायद पहले आपकी साईट चल भी जाये लेकिन बाद में आपकी साईट पर bounce rate बढ़ भी जायेंगे | लोग जितना आपकी साईट पर रहेंगे उतना ही आपको google अच्छे रेंक प्रदान करेगा | इसलिए लम्बी रेस का घोडा बनने की सोचो |

साईट को सजाने के लिए बहुत सारे plugin ओर Thames आपके WordPress में उपलब्द है जिसे आप चेक करके जोड़ सकते है | ज्यादा plugin का और भारी Thames का उपयोग हो सके तो ना के बराबर करे |

साईट का पृष्ठ पेज ही अगर अच्छे से बनाया है तो लोगो को और देखने में मजा आएगा |

आर्टिकल को सही में कैसे लिखना चाहिए ?

सबसे पहले आर्टिकल में उपयोग किये जाने वाले शब्द को rank math या yoast plugin में जाँच करना जरुरी है | आगे आपको heading ओर सब heading को भी आपके आर्टिकल के हिसाब से लिखना है |

topic को सूट करे वैसे ही फोटो को लगाते जाना है ओर फोटो साइज़ ओर MB सही से डालना है | ज्यादा बड़ी साइज़ का फोटो डालोगे तो साईट लोडिंग ज्यादा ले सकती है जिससे उसे open करने वाला छोड़ के जा सकता है |

फोटो images को compress करना जरुरी है क्यूंकि बड़ी साइज़ की इमेज से आपकी साईट स्लो हो सकती है |

इमेज अगर कॉपीराइट है तो घबराए नहीं उसे फोटो के निचे credit (जहा से फोटो आपने लिया है उसका नाम ) दे सकते है | फोटो ऐसा लगाये जो आपके blog के टाइटल के अनुरूप हो कहते है ना की तस्वीर भी बोलती है |

पोस्टर इमेज सबसे अहम् मुद्दा है क्यूंकि पोस्टर images से ही आपका आर्टिकल अच्छा दिखेगा और लोग उसमें आने की कोशिश पहले करेंगे | कई बार आपने खुद ने भी ऐसा किया होगा आगे का पहला फोटो देखकर entry लिया होगा |

आपके आर्टिकल के हिसाब से उसमे लिंक को जोडीये ओर अगर YouTube साईट भी है तो उसका विडियो लिंक भी जोड़े |

पेरेग्राफ हो सके उतना ज्यादा बनाये जितना आप एक ही पेरेग्राफ में डालोंगे तो वो आपका आर्टिकल पढने में ओर समजने में दिक्कत होगा उससे कोई भी तुरंत आपके ब्लॉग से वापस निकल जायेगा | google भी इस बात पर ज्यादा असर करता है |

टॉपिक्स को समजाने के लिए कुछ अलग से करो जैसे की कोई ग्राफ या design बनाओ या उसे कोलम में डालो उससे आपका आर्टिकल अच्छा दिखेगा ओर लोगो को समज में भी जल्दी आएगा |

आर्टिकल के निचे सवाल जवाब का कोलम यूज करो उससे लोग आपसे जुड़े ओर सवाल भी पूछ सके |

आपका कोई Facebook, Instagram, YouTube, p interest, LinkedIn का अकाउंट है तो उसे अवश्य जोड़े ओर उस पर भी आप पोस्ट को डालते रहे ताकि आपको सही ट्राफिक मिलता रहे |

ब्लॉग बनाने के लिये जरुरी साईट कौन कौनसी है ?

  • keyword Search site
  • keywordseverywhere.com
  • keywordtool.io
  • answerthepublic.com
  • semrush.com
  • ahrefs.com
  • bing.com
  • ubersuggest.com
  • google keyword planner
  • google trends
  • MSN
  • yahoo
  • opera
  • amazon
  • usa-proxy.com for USA google used
  • word ai.com for rewrite post
  • spinbot.com for rewrite post
  • photo related site
  • pixabay for मुफ्त image
  • gettyimages for मुफ्त images
  • pixel.com for मुफ्त images
  • unsplash.com for मुफ्त images
  • stocksnap.io for मुफ्त images
  • shopify.com for मुफ्त images
  • canva.com for making new images, Logo, title pages
  • gimp for image editor
  • squoosh. app -image size smaller
  • iloveimg.com for compress and convert images
  • freeconvert.com for compress and convert images
  • tinypng.com for compress and convert images
  • snipping tool for screenshot
  • ezgif.com
  • domain purchase site
  • GoDaddy
  • blue host
  • hostinger
  • Lean domain search

हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो इससे जुडी सभी जानकारी से आपको कुछ नया सिखने को मिले | इसमें हमने आपकी हिम्मत बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है ताकि आप एक अच्छा ब्लोगर बने | इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई भी प्रश्न आप हमें comment बॉक्स में अवश्य पूछे हमें आपको मदद करने में ख़ुशी होगी और हम साथ में मिलके कुछ नया सीखेंगे भी |

निष्कर्ष :

blogging कैसे करते है कैसे नया blog बनाया जाता है किस टूल्स का उपयोग किया जाता है,domain कैसे पसंद किया जाता है वोह सब अच्छे से जानना जरुरी है | ये थोडा मुश्किल टास्क है लेकिन नामुंकिन नहीं है इसमें सब्र होगा तो सफलता अवश्य मिलेगी |

FAQ :

Blogger

ब्लोगर का मतबल ये है किसीभी टॉपिक (न्यूज़, कॉमिक, मनोरंजन, फाइनेंस, इतिहास, सिखाना) जैसे कई सारे के बारे में इन्टरनेट के माध्यम से उसे अछे से आर्टिकल के रूप में लिखकर दिखाना और समजाना उसे ब्लोगर कहा जाता है |

ब्लॉग कैसे लिखे

वैसे तो कई सारे तरीके ब्लॉग लिखने के होते है लेकिन किसी विषय वस्तु के बारे में पहले अच्छे से जांचे फिर उसे एक आर्टिकल के रूप में लिखे उसके लिए आपके पास एक अच्छा सा domain होना जरुरी होता है |

Leave a Comment