How to make e-bike battery-हिंदी में ? new 2023

आज हम How to make e-bike battery कैसे बनाई जाती है ये बेटरी वोह इस ब्लॉग के माध्यम से देखेंगे |

आजकल पूरी दुनिया में electric bike का दौर बढ़ने लगा है कई सारी company की e-bike आज मार्किट में उपलब्द होने लगी है, लेकिन समय के साथ परिवर्तन होना भी जरुरी है | तो आज हमें इसके बारे में जानना भी बहुत जरुरी है की इसमें कौनसा मटेरियल यूज हुआ है क्या futures दिए गए है battery अन्दर कौनसी है ओर किस type की है ये सब |

क्या आप जानते हो e-bike में यूज होनेवाली battery क्या होती है और वोह कैसे बनती है ओर कौनसी company अभी इसे बना रही है |

Table of Contents

e-bike में चलने वाली battery क्या होती है ?

Credit-gettyimages

e-bike में चलने वाली battery में लिथियम आयन लीड एसिड ,लिथियम आयन, निकेल हायड्राइड शामिल है |

  • लिथियम आयन लीड एसिड battery : ये battery में सल्फ्यूरिक एसिड ओर शुद्ध पानी को मिश्रित किया पाया जाता है | जिसके अन्दर एक electric मेटल की प्लेट डूबाई जाती है,जिसमे नेगेटिव (-) ओर पोजिटिव (+) में धातु सीसा का प्लेट दिया हुआ होता है, जो विद्युत् प्रवाहो को सही रूप से प्रवाह के रूप में प्रदान करती है ओर उनसे बिजली उत्पन होती है |
  • लिथियम आयन battery : इस battery के अन्दर एक high कवरेज बोर्ड के साथ में कई सारे लिथियम सेल होते है | इसके अन्दर भी दो डिविजन होते है जिनमे पोजिटिव (कैथोड)(+)part ओर नेगेटिव (एनोड) (-) part होता है ओर पोजिटिव के अन्दर लिथियम धातु ओकासाइड होता है जिसमे लिथियम आयनों का संग्रह किया जाता है | नेगेटिव part में कार्बन होता है जो एक कार्बोनिक कार्बोनेट में घटित किया हुआ लिथियम लवण है |
  • निकेल हायड्राइड battery : ये बेटरी एक उर्जा संग्रह का स्त्रोत है जो एक इलेक्ट्रो केमिकल में चार्ज और डिस्चार्ज की क्रिया पर आधारित है जिसमे सामग्री के रूप में निकल हाइड्रॉक्साइड वाली एक सकारात्मक प्लेट (जो हाइड्रोजन अवशोषित से बनी मिश्र धातु ) होती है जो पोजीटिव (कैथोड) इलेक्ट्रोलाइट के बिच होती है ओर एक नेगेटिव(एनोड) इलेक्ट्रोलाइट भी उसमे शामिल होता है | ये बेटरी में एक जेल जैसा पदार्थ होता है एक क्षारीय इलेक्ट्रोलाइट में डूबा होता है ओर उनमे से आयनिक ओर इलेक्ट्रोन प्रवाहन करते है |

लिथियम आयन लीड एसिड Battery का आविष्कार कब ओर किसने किया था ?

इसका अविष्कार 1859 में गेस्टन प्लांटे नामक एक भौतिक वैज्ञानिक के किया था जो एक फ्रांसिस थे |

READ NOW  What is Zardozi- क्या जरी और जरदोसी एक ही है ? new 2023

लिथियम आयन लीड एसिड Battery किस प्रकार की और कहा यूज होती है ?

इस प्रकार की battery में सल्फ्यूरिक एसिड की जो अहम् रूप में होता है | सल्फ्यूरिक एसिड के इलेक्ट्रोलाइट में डूबी हुई प्लेटें से जुडी हुई एक प्रकार की रिचार्जेबले battery है, जो हॉस्पिटल संसाधन,यूपीएस,टेलीविजन जैसे कई क्षेत्र में सबसे अधिक उपयोग की जानेवाली मे से है |

e-bike में चलने वाली battery अभी कौनसी है ओर पहले कौनसी थी |

२०२३ में कौनसी सबसे बेस्ट e-bike है https://khojhindi.com/best-electric-scooter-2023/ 
credit-gettyimages

आज के दिन देखा जाये तो अब लिथियम आयन बैटरी ( रिचार्जेबल बैटरी ) का उपयोग e-bike में होने लगा है उससे पहले लीड एसिड बैटरी का उपयोग हो रहा था | जो पर्फोमंस में लीड एसिड बेटरी से जल्दी चार्ज होती है ओर 4 से 5 गुना ज्यादा चलती है ओर वाहनों के लिए चार्जिंग टाइम का बचाव होता है |

लिथियम आयन बैटरी अधिकतम उर्जा का संग्रह करती है जो दूसरी बैटरी से कई गुना ज्यादा है |

लिथियम बैटरी की तुलना में देखा जाये तो निकेल हायड्राइड battery ज्यादा अच्छी है ,इसकी कोशिकाए ज्यादा सुरक्षित है | लेकिन लिथियम का उर्जा संग्रह दूसरी बैटरी की तुलना से ज्यादा है ये उच्च उर्जा प्रदान करती है इसलिए इसकी डिमांड मार्किट में ज्यादा है |

लिथियम आयन battery कितनी सुरक्षित है ?

लिथियम आयन battery उच्च तापमान में जल्दी फ़ैल हो सकती है | उच्च तापमान में बैटरी ज्वलनशील ज्यादा होने के शक्यता है,गर्मी के कारन बैटरी पैक ज्यादा तेजी से ख़राब हो जाते है | बैटरी के अन्दर जो दो नेगेटिव ओर पोजिटिव part हे उसमें जंग तेजीसे बढ़ने लगता है जिससे बेटरी की आरंभ करने की क्षमता कम होने लगती है |

लिथियम बैटरी के पैक फ़ैल होने के कारन बैटरी में आग लग सकती है ओर इससे लगी आग बुजाने में मुश्किल हो सकती है क्यूकी ये जहरीले धुंए छोडती हे | आग की लपते में बैटरी फटने की शक्यता बढ़ जाती है जिससे बड़ी क्षति पैदा हो सकती है | अगर कोई भी इन्सान इस धुए के संपर्क में आता है तो उसे तत्काल चिकित्सा करवानी चाहिए क्यूकी ये धुँआ जहरीला होता है ओर इसकी बाष्प आखो को कमजोर कर देती है

क्या बैटरी पर वातावरण का प्रभाव पड़ता है ?

credit-gettyimages

जी बिलकुल पड़ता है लिथियम आयन बैटरी गर्मी के दिनों में ज्यादा तापमान की बजह से बैटरी ज्वलनशील होने की संभावना ज्यादा हो जाती है, ज्यादा गर्मी के कारन बैटरी पैक जल्दी से ख़राब होने लगते है ओर ख़राब होने की संभावना बढ़ जाती है |

अब सर्दी की बात करे तो बैटरी ज्यादा ठंडी में भी बैटरी विद्युत् प्रदर्शन कम होने लगता है ये भी एक कारन है | ज्यादातर ३२ डीग्री से कम तापमान हो तो लिथियम आयन बैटरी को चार्जिंग नहीं करना चाहिए |

कोई भी बैटरी को कितने टाइम पर चार्ज करना चाहिए ?

credit-istockphoto

बैटरी जब 12v से निचे आई दिखाई दे तब उसे चार्ज करना उचित माना जाता है ओर 12.6v पे 100 % चार्जिंग माना जाता है | ऐसे पूरा चार्जिंग 3-4 घंटे में हो जाता है | लिथियम आयन बैटरी को दिन में कई बार डिस्चार्ज कर सकते है ओर लिथियम आयन लीड एसिड बैटरी को दिन में एक ही बार में किया जा सकता है

बैटरी की हेल्थ कैसे बढाई जा सकती है ?

बैटरी की हेल्थ बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको बैटरी को साफ सुथरा रखना है |

जब भी आप bike नहीं चला रहे हो तो तब हो सके तो bike को ढँक कर रखे ताकि बैटरी अच्छी रहे उसपर कोई जंक ना लगे |

READ NOW  Immigrate to Canada new plan 2023

बैटरी के ऊपर से धुलमिटटी को हंमेशा साफ करे ओर उसके कनेक्टर को भी साफ रखे ओर ग्रीस भी कभी कभी लगाते रहे ताकि उसपर जंक ना लगे |

bike से हंमेशा बैटरी को डिस्कनेक्ट रखे जब आप bike नहीं चला रहे हो | bike से बैटरी को निकालते समय नेगेटिव ओर पोजिटिव केबल को क्रमानुसार निकाले ओर कनेक्ट करे |

ज्यादातर bike को नहीं चलाने से भी बैटरी ख़राब हो सकती है इसलिए bike को 1-2 दिन में चलाते रहना चाहिए

जैसे आप कार को कुछ दिनों तक शरु नहीं करते हो तो कैसे उसको धक्का लगाना पड़ता है ओर कभी वोह बेटरी भी ख़राब हो जाती है इसलिए आपको हररोज bike कुछ मिनिट तक शरु करना जरुरी है जिससे बैटरी ख़राब होने की संभावना कम हो जाती है |

बैटरी को चार्ज करने के केबल को हमेशा जाँच करते रहे की वोह कही से टुटा फुटा तो नहीं है |

अगर आपकी बैटरी 3-4 साल पुरानी है तो उसे हो सके तो बदल दे नहीं तो कई बार आपको भी क्षति पहुच सकती है |

बैटरी के वोल्टेज हमेशा चेक करते रहना चाहिए अगर आपको कोई संदेह हो रहा हो तो company में उसे जाँच के लिए भेजे | वोल्टेज चेक करने की मीटर आप खरीद कर रखे ताकि आप अच्छे से जाँच सके |

ज्यादा जानकारी के लिए आप company के स्टोर पर जाँच करे ओर नया अपडेट लेते रहिये अगर कुछ नया होता है तो वहा से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो |

कौनसी बैटरी की पर्फोमंस अच्छी है ?

लिथियम आयन battery की पर्फोमंस आज की मार्किट में सबसे अच्छी मानी जाती है ओर ये अभी ज्यादातर bike में चलने वाली मेसे भी है |

पहले लिथियम आयन लीड एसिड बैटरी का उपयोग किया जाता था |

कौनसी बेटरी सबसे ज्यादा मार्किट में बिक रही है ?

  • I power प्लस 12v -24ah
  • Exied boss
  • Amptek 12v-24ah
  • Amron 7ah
  • Seald पॉवर kb4i-b4ah

जैसे कई सारी battery अच्छी खासी मार्किट में बिक रही है ओर इसकी पर्फोमंस भी अच्छी मानी जा रही है |

क्या बैटरी एक विस्फोटक हो सकती है ?

ये बात कभी बेटरी के पर्फोमंस के ऊपर depend करती है अगर battery ज्यादा पुरानी हो गई हो ओर उसे अच्छे से मेंटेन नहीं किया हो या फिर वातावरण में ज्यादा गर्मी बढ़ने से बैटरी की ज्वलन शक्ति बढ़ जाने से ये फट सकती है ओर आग भी लग सकती है |

क्या ये पुरानी बैटरी को नष्ट या रियुज किया जा सकता है ?

credit-gettyimages

सबसे पहले लिथियम आयन battery जैसी को कभी भी कचरे के डिब्बे में ना फेंके और इसे अलग अलग प्लास्टिक की थैली में रखे ताकि कोई दुर्घटना ना बने ओर एक बात ये ज्वलनशील होने के कारन इसे बच्चो से दूर ही रखे तो अच्छी बात है | हो सके तो उसे रिसाइकल करने के आसपास के रिसाइकल केंद्र पर भेज देनी चाहिए ताकि ये फिरसे पुनह उपयोगी बन सके |

लिथियम battery के अन्दर कई सारी मूल्यवान धातु पाई जाती है ओर इसे फिर से नई battery बनाने के लिए पुनह उपयोग में लिया जा सकता है |

क्या e-bike को घर मे चार्ज करना सही है ?

credit-gettyimages

वैसे तो सभी e-bike कंपनी घर पे चार्जिंग करने के लिए home चार्जर ही साथ में देती है | लेकिन इसमें अगर आपने company के चार्जर के आलावा कोई चालू चार्जर अपनाया तो ये सही नहीं है company ने दिए चार्जर से ही चार्जिंग करना उचित है |

चार्जर लगाते समय उसे सही से जाँच करे की पॉवर का प्लग सही है, केबल कटा फटा तो नहीं है, क्या चार्जिंग में green लाइट दिख रही है, क्या ये bike में अच्छे से लगा है की नहीं ओर company ने दी गई सुचना के हिसाब से ही आपने किया है वोह सब देखिये |

READ NOW  पृथ्वी पर सबसे ज्यादा जीने वाला प्राणी कौन कौन है|new 2023

बैटरी को पहले स्विच ऑफ करके चार्ज करे तो ये सही होगा ओर अगर बैटरी मूवेबल है तो उसे बहार निकाल कर भी चार्ज किया जा सकता है |

घर के अन्दर सूखे स्थान पर बैटरी चार्ज करे ओर उसे हमेशा अच्छे कपडे से साफ करके चार्ज करे bike साफ सफाई करते समय बैटरी को अलग करले ताकि उसे कोई नुकशान ना हो |

भारत में कौनसी कंपनी बैटरी बनाती है ?

  • Amar Raja Batteries Ltd
  • EON Electric Ltd
  • ISRO
  • HBL Power Systems
  • EXIDE Industries

जैसी company अब लिथियम आयन battery का manufacturing भारत में कर रही है |

क्या कई सारी छोटी battery को जोड़कर एक बड़ी battery बनाई जा सकती है ?

credit-gettyimages

जी हा कई सारी बैटरी को जोड़कर एक बड़ी बैटरी बनाई जा सकती है और उसे e-bike में भी जोड़ा सकता है लेकिन इसे खाली जोड़ने से ही पूरा काम नहीं बनता है उसकी भी एक लम्बी process होती है |

उसे जोड़ने के लिए कुछ रो मटेरियल यूज होता है ओर अच्छे से वेल्डिंग भी करना होता है उसका पोजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट कहा रखना है ये सब करके एक process से गुजरने के बाद एक बैटरी बना जा सकती है इसके लिए बहुत सारे विडियो आपको you tube पर मिल जायेंगे

क्या लिथियम आयन battery विकिरणों को उस्तर्जित करती है ?

लिथियम आयन बैटरी एक रासायनिक उर्जा का स्त्रोत है वो एक क्षारीय battery की तरह ही है जो केवल बिना सर्किट को बिजली प्रदान नहीं कर सकती ओर वो कोई विकिरण भी उत्सर्जित नहीं करती है |

एक ओर बात लिथियम के संपर्क में आने से इन्सानो में पेट दर्द, जाड़ाउल्टी,सिरदर्द,कमजोरी,दौरा पड़ना जैसी बीमारी हो सकती है इसलिए थोडा संभल के रहना जरुरी है |

battery पर भारत सरकार की क्या सेवाए हाल में उपलब्द है |

2023 में भारत सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सितारमण ने घोषणा की लिथियम बैटरी पर 21% टेक्स घटा कार अब 13% कर दिया है | ओर शायद अब e-bike की कीमतों में भी सुधार आ सकता है | क्यूंकि e-bike पूरा मोटर ओर बैटरी के ज्यादा price से ही महंगा बिकता है चाहे कोई भी company ने कैसा भी मटेरियल यूज किया क्यों ना हो |

आगे कैसी battery का अविष्कार होना जरुरी है ?

आने वाले समय में जो battery कम समय में चार्ज हो सके ज्यादा से ज्यादा सालो तक सही रहे ओर bike में ज्यादा मायलेज प्रदान कर सके | सुरक्षा के रूप में सबसे अहम् भूमिका होनी चाहिए | मार्किट में कम दाम में ज्यादा warranty में मिलनी चाहिए |

क्या आप जानना चाहते है २०२३ में कौनसा business thode पैसे में कर सकते है ?

Conclusion

हम आशा करते है की इस ब्लॉग से How to make e-bike battery आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई हो ओर अगर आप ज्यादा कुछ जानना चाहते है तो कृपया हमें comment बॉक्स में लिखकर भेजिए हमें आपकी मदद करने में ओर ख़ुशी मिलेगी

FAQ-How to make e-bike battery

ईबाइक बैटरी किससे बनी होती है?

ईबाइक बैटरी बनाने के लिए आम प्रकारों में से एक एक बेलनाकार कोशिका है जिसे 18650 सेल कहा जाता है जिसका 18 मिमी व्यास और 65 मिमी लंबाई होती है |इलेक्ट्रिक साइकिल लिथियम आयन कोशिकाओं से बनी बैटरियों का उपयोग करती हैं।


इलेक्ट्रिक बाइक में किस प्रकार की बैटरी होती है?

आज के दिन देखा जाये तो अब लिथियम आयन बैटरी ( रिचार्जेबल बैटरी ) का उपयोग e-bike में होने लगा है उससे पहले लीड एसिड बैटरी का उपयोग हो रहा था | जो पर्फोमंस में लीड एसिड बेटरी से जल्दी चार्ज होती है ओर 4 से 5 गुना ज्यादा चलती है ओर वाहनों के लिए चार्जिंग टाइम का बचाव होता है |

ई बाइक चार्ज कितने समय तक चलती है?

बैटरी जब 12v से निचे आई दिखाई दे तब उसे चार्ज करना उचित माना जाता है ओर 12.6v पे 100 % चार्जिंग माना जाता है | ऐसे पूरा चार्जिंग 3-4 घंटे में हो जाता है | लिथियम आयन बैटरी को दिन में कई बार डिस्चार्ज कर सकते है ओर लिथियम आयन लीड एसिड बैटरी को दिन में एक ही बार में किया जा सकता है |ओर चलने में लगभग 100-120 km तक चलती है |

how to make Lithium Ion Battery for bike

इस battery के अन्दर एक high कवरेज बोर्ड के साथ में कई सारे लिथियम सेल होते है | इसके अन्दर भी दो डिविजन होते है जिनमे पोजिटिव (कैथोड)(+)part ओर नेगेटिव (एनोड) (-) part होता है ओर पोजिटिव के अन्दर लिथियम धातु ओकासाइड होता है जिसमे लिथियम आयनों का संग्रह किया जाता है | नेगेटिव part में कार्बन होता है जो एक कार्बोनिक कार्बोनेट में घटित किया हुआ लिथियम लवण है |

Leave a Comment